पुलिस कप्तान शिव हरी मीणा ने कानून व्यवस्था के मद्देनजर उप निरीक्षकों के तबादले

सुल्तानपुर। पुलिस कप्तान शिव हरी मीणा ने कानून व्यवस्था के मद्देनजर 16 उप निरीक्षकों के तबादले कर तत्काल प्रभाव से उन्हें आदेश का अनुपालन करने को कहा है। उपनिरीक्षक उदल सिंह चौहान को थाना जयसिंहपुर स्थानांतरित कर कादीपुर का उप निरीक्षक बनाया है वही पवन कुमार मिश्रा को चादा थाने से स्थानांतरित करते हुए दोस्तपुर में नई तैनाती की है। उप निरीक्षक विजय कुमार गुप्ता को प्रभारी निरीक्षक घंटाघर कोतवाली नगर से स्थानांतरित कर चौकी प्रभारी प्रतापगंज थाना कोतवाली देहात बनाया है। इसके साथ ही मुकेश कुमार को प्रभारी चौकी राहुल नगर थाना अखंड नगर स्थानांतरित कर प्रभारी चौकी घंटाघर थाना कोतवाली नगर बनाया है, राम किशोर रावत को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी राहुल नगर बनाया है। इसके साथ ही अन्य 16 उप निरीक्षकों का तबादला किया है।

Related Articles