100000 का इनामी बदमाश रिंकू कपाला मारा गया
दिनदहाड़े लूट जैसी करता था वारदात
*🔰लखनऊ:-*
*एक लाख का इनामी बदमाश टिंकू कपाला मारा गया*
बीते कई सालों से टिंकू कपाला उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए बना था सबसे बड़ा सिरदर्द- इस बदमाश के लिए इनाम भी घोषित किया था ।यह बदमाश दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम में लूट जैसी तमाम वारदातों को देता था अंजाम ,पुलिस काफी दिनों से परेशान थी इसके लिए पुलिस जगह जगह पर छानबीन कर रही थी कि अचानक सूचना पर पहुंचे यूपी एसटीएफ के जवानों ने टिंकू कपिला जैसे अपराधी को बाराबंकी के सतरिख
में मार गिराया गया। और अपराधी का अंत हो गया।