अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा है कोचिंग सेंटर
कोचिंग के नाम पर चल रहा है खिलवाड़
थाना कुड़वार का मामला
*बिना रजिस्ट्रेशन के चलाई जा रही है कोचिंग यहां तक कि क्रोना जैसी महामारी मैं चलाई जा रही है कोचिंग। मामला कुतवार थाना क्षेत्र का है आपको बता दें कि कुड़वार बाजार में 5 ,6 कोचिंग हैं जो बिना रजिस्ट्रेशन के चलाई जा रही हैं ।यहां तक की डीएम साहब का स्पष्ट आदेश है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए लेकिन यहां पर धड़ल्ले से चलाई जा रही है कोचिंग कोचिंग की स्टार बंद रहेंगी लेकिन अंदर बच्चे बिना मार्क्स के पढ़ रहे होंगे बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा है खिलवाड़ जब पत्रकारों की टीम ड्रीम्स कोचिंग सेंटर के मास्टर से बात की तो उन्होंने बताया कि हां कोचिंग चलती है लेकिन बहुत खास खास रिश्तेदारों के बच्चों को ही पढ़ाया जाता है ,यहां तक कि उन्होंने यह भी बताया की हमारी कोचिंग का इस समय रजिस्ट्रेशरजिस्ट्रेफॉर्मलला कर हम रखे हुए हैं लेकिन अभी रजिस्ट्रेशन नहीं है। कुड़वार से रजनीश की रिपोर्ट