पुराने विवाद को लेकर हुई हत्या पीड़ित पक्ष का मानना है, पुलिस जांच मे जुटी

न्यूज अपडेट:-
बीते 15 मार्च को पहाड़पुर रायपट्टी निवासी आरोपीगण रामसहाय,जयमंगल,राजमंगल,अंकित सिंह,अम्बे सिंह,अमन सिंह, पप्पू सिंह के खिलाफ नामजद व उनके अज्ञात साथियो के विरुद्ध दर्ज हुआ था 395 भादवि की धारा में मुकदमा,मृतक हरिप्रसाद की मां कैलाशा देवी पत्नी रामबदल ने दर्ज कराया था मुकदमा,इस घटना के पूर्व होली के त्यौहार पर दोनों पक्षों में हुआ था विवाद,जिसके सम्बन्ध में भी आरोपियों पर दर्ज कराया गया था 323,506 भादवि सहित अन्य धाराओं में मुकदमा, इन्हीं कारणों से रंजिश रख रहे थे आरोपीगण,डकैती की मामले में नही हुई किसी की गिरफ्तारी,सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने आरोपियों पर कार्यवाही के बजाय उनके प्रभाव में धाराओं में किया खेल और देते रहे संरक्षण,लगातार हो रही धमकी की शिकायतो पर भी नही लिया पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान,शायद इसी का नतीजा रहा जो आज मनबढ़ आरोपियों ने बड़ी वारदात को दे डाला अंजाम,घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी,शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुटी पुलिस।

Related Articles