उत्तराखंड में सरकार Vs नौकरशाह! कांग्रेस बोली- कमजोर घुड़सवार को घोड़ा मार देता है लात
उत्तराखंड में सरकार Vs नौकरशाह! कांग्रेस बोली- कमजोर घुड़सवार को घोड़ा मार देता है लात
( इंदिरा हृदयेश ने कहा कि जब राज्य में अधिकारी विधायकों-मंत्रियों की नहीं सुन रहे हैं तो वो सरकार किस काम की है. )
हल्द्वानी: उत्तराखंड में अधिकारियों और मंत्री-विधायकों में चल रही तनातनी को लेकर कांग्रेस ने सरकार को चिढ़ाना शुरू कर दिया है. कैबिनेट मंत्री की बैठक में अधिकारियों के न पहुचंने के पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने तंज कसते हुए कहा, ”घोड़ा अपने घुड़सवार को पहचानता है, जब घुड़सवार कमजोर होता है तो घोड़ा उसे लात मारकर गिरा देता है”.
इंदिरा हृदयेश ने कहा कि जब राज्य में अधिकारी विधायकों-मंत्रियों की नहीं सुन रहे हैं तो वो सरकार किस काम की है. उन्होंने कहा कि मैं विपक्ष में रहकर भी अपने काम मुख्य सचिव से लेकर जिले के अधिकारियों से करवा लेती हूं. इंदिरा हृदयेश ने नसीहत दी कि सरकार अफसरों पर बेवजह के आरोप लगाने की जगह अपनी कमियों को देखें.
उधर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अधिकारियों का मंत्री द्वारा बुलाई गई बैठक में न पहुंचना दर्शाता है कि शासन और प्रशासन में समन्वय नहीं है. नौकरशाह सरकार चल रहे लोगों की परवाह नहीं कर रहे, अगर सरकार गंभीर होती तो निश्चित रूप से ऐसा साहस अधिकारी नहीं करते.