बेगारी ना करने पर दबंगों ने दलित की कर दी पिटाई
सुलतानपुर…
थाना कुड़वार क्षेत्र नौवगवाँतीर मे दबगो ने बेगारी करने से मना करने पर दलित को दबंगो ने कुल्हाड़ी से दलित पर किया हमला आयी काफी चोटें।रामबक्श कोरी पुत्र बिल्लर मेहनत मज दूरी करके परिवार चलाता है दिनाँक 21/7/20 को मायंग बजार से घर जा आ रहा था तभी रास्ते मे पहले से घाँत लगाकर बैठे विदित कल्लू पाण्ड़ेय पुत्र साधूराम पाण्ड़ेय
मारने लगे। लोगो ने बताया कि जबर जस्ती सहरंगी के बल दलित से बधुँआ मजंदूरी कराना चाहते थे दबंग मना करने पर आपने दो अज्ञात साथियो के साथ मिलकर रास्ते मे रोक कर जतिसूचक शब्द की गाली गलौज करने लगे मना कर ने पर तबाड़तोड़ लातघूसो से मारना पीटना शुरू कर दिया धार दार हथियार कुल्हाड़ी से पैर पर हमला किया ।हमला की खबर जब मजंदूर के परिजनो को मिली तो मौके पर पहुँचकरघर वाले पुलिस को सूचना दी। पुलिस मेड़िकल के लिए भेजा जिलाचिकित्सालय थाना पर मुकदमा दर्ज करने के लिए दिया तहरीर जाँच करने मे जुटी पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी से पता चला कि एफ आई आर अभी दर्ज नही हुआ है। रिपोर्टर राजीव कुमार।