दबंगों ने किया धारदार हथियार से हमला
सिर में आयी चोट
थाना धम्मौर
गरीब मजदूर को गांव कुछ दबंगों ने किया धारदार हथियार से हमला, जिससे सर में काफी चोट आयी है,
मामला थाना धमौर के भांई चौंकी क्षेत्र के ग्राम-मिश्राने,पोस्ट-बहरोली, थाना-धमौर, जनपद सुल्तानपुर का है राजबहादुर यादव, ने ओमप्रकाश गुप्ता को धारदार हथियार से हमला कर दिया। लोगों के मुताबिक
जान से मारने की कोशिश की। जिससे ओमप्रकाश के सिर में काभी चोटे आयी है,भाई चौकी क्षेत्र में दिन प्रतिदिन मनबढ़न्तो का हौसला बुलंद,हो रहे हैं रोज नयी नयी घटनाओं को दे रहे अंजाम।नही हो रही कोई कार्यवाही। सुल्तानपुर से अशोक कुमार ।