सुबह से दलित का शव गांव में है पड़ा…….. अंत्येष्टि का हुआ विरोध

*अंत्येष्टि का हुआ विरोध*

*सुबह से दलित का शव गांव में है पड़ा*

सुल्तानपुर। सुबह से दलित का शव अंत्येष्टि के लिए पड़ा हुआ है । मौके पर पहुंची पुलिस ने भी समझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नही मिली।मृतक दलित मुरली के घरवालों का कहना है की कब्रिस्तान में उनके कई पुरखों के शव को दफनाया जा चुका है ।आज परिजन जब मुरली के शव को दफनाने के लिए जा रहे थे कि तभी गांव के कुछ लोगों ने विरोध कर दिया। कहा कि अब यहां अंत्येष्टि नहीं होगी ।फिलहाल खबर लिखे जाने तक शव की अंत्येष्टि नहीं हुई थी। इस बाबत गभरिया चौकी इंचार्ज राम प्रताप यादव ने कहा कि जहां शव को दफनाने की बात परिजनों से हो रही है ,वह किसी अन्य की खतौनी की जमीन है। और भूमि के मालिक द्वारा विरोध किया जा रहा है।परिजनों को या तो कब्रिस्तान में शव दफन करें या फिर अपने खाते की जमीन में ही शव को दफनाए ।मौके पर हम लेखपाल को भी ले गए थे ।जहां यह बात हुई कि किसी की खतौनी में और खाते की जमीन में बिना उसकी मर्जी से के खिलाफ शव को न दफनाया जाए।
इस बाबत एसडीएम रामजीलाल ने बताया प्रकरण में पूरी जानकारी की जाएगी और समस्या का निदान कराया जाएगा। उन्होंने संबंधित नगर कोतवाली से संपर्क कर मामले की निदान का आश्वाशन दिया है।।

Related Articles