बसपा शासनकाल मे बनी कांशीराम कालोनी हुआ बुरा हाल
👉 *गंदे पानी से लबरेज है काशीराम आवासीय कालोनी संचारी रोग का बढ़ने का खतरा*
*जल निकासी का कोई रास्ता का ना होना
*कलोनी में लगा गन्दगी का अम्बार*
👉 *मा0काशीराम आवासीय कलोनी निकट आर0टी0ओ0ऑफिस 25 वर्षीय व्यक्ति को 18/जुलाई *कोबिड-19 पॉजिटिव का पाया गया पहला मरीज*
👉 *ब्लाकों के अंदर किचन तक घुस रहा है गन्दा पानी*
*सीलन की वजह से कलोनी ढहने का का बना हुआ है खतरा*
===================================
*UP सुल्तानपुर*_ ( कांशीराम आवासीय कलोनी) बसपा सरकार के समय 2010 में बनाई गयी थी।
मा0 कांशीराम आवासीय कलोनी जिसमे नही बनाया गया था। स्थायी जल निकासी का कोई समुचित रास्ता जल निकासी न होने के कारण
बरसात व लैटरिंग का गंदा पानी लोगों के घर के किचन तक पहुचने पर है मजबूर । इस समस्या का कोई नही निकल रहा है समाधान।
बताते चले की यहाँ के लोग जल निकासी व गन्दगी को लेकर नगर पालिका का चक्कर लगा कर थक चुके है। लेकिन अभी तक साफ सफाई व जल निकासी की कोई समुचित व्यवथा नही करायी गयी । लोग कीचड़ में हल कर अपने ब्लाकों में प्रवेश करने के लिए मजबूर है 18/07/2020 को निकट आर0टी0ओ0आफिस काशीराम आवासीय कलोनी 25 वर्षीय युवक को कोरोना का पहला मरीज पाए जाने से लोग डरे व सहमे हुए है
मालूम हो कि 2010 आबाद कलोनी न तो ये नगर पालिका से जोड़ी गयी न ही ग्रामीण क्षेत्र से यानी न कोई *प्रधान* न कोई *सभासद* राम भरोसे चल रही है कांशीराम आवासीय कलोनी देख-रेख,यहाँ रहने वाले लोग शहरी क्षेत्र के होने के कारण नगर पालिका का चक्कर लगा-लगा कर थक जाते है। नही होती है कोई सुनवाई।वर्षो से परेसान कॉलोनी के लोग जिले की कलेक्टर सी इंदुमती से मिलकर ज्ञापन देने की कर रहे है तैयारी।