अगले साल की शुरुआत में आ जाएगी Coronavirus की दवा! AIIMS में वैक्सीन के ट्रायल का प्रोसेस शुरू
अगले साल की शुरुआत में आ जाएगी Coronavirus की दवा! AIIMS में वैक्सीन के ट्रायल का प्रोसेस शुरू
दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) में आज से देश की पहली कोरोना वैक्सीन (Covaxin) का ह्यूमन ट्रायल की प्रक्रिया आज शुरू हो रहा है. इसके पहले फेज में करीब 100 लोगों पर इसका ट्रायल किया जाएगा, जिसकी पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. बताया जा रहा है कि अगर सभी फेज सफल रहे, अगले साल की शुरुआत तक Covid-19 की वैक्सीन आ जाएगी.
गुरुवार या शुक्रवार को दी जाएगी पहली डोज
भले ही इस वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल का प्रोसेस आज से शुरू हो गया हो, लेकिन ट्रायल में दवा की पहली डोज गुरुवार या शुक्रवार को दी जाएगी, क्योंकि इससे पहले वॉलंटियर्स को AIIMS की कई गाइडलाइंस से गुजरना पड़ेगा.
देशभर में 12 जगहों पर हो रहा ट्रायल
AIIMS दिल्ली देश की उन 12 जगहों में से एक है, जहां Covaxin का ट्रायल हो रहा है. इसमें दिल्ली और पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी AIIMS और हरियाणा के रोहतक का पीजीआई भी शामिल है.