राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी ने की खुदकुशी की कोशिश, वेल्लोर जेल में हालत खतरे से बाहर
राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी ने की खुदकुशी की कोशिश, वेल्लोर जेल में हालत खतरे से बाहर
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) हत्याकांड मामले में दोषी नलिनी श्रीहरन (Nalini Sriharan) ने जेल में आत्महत्या करने की कोशिश की है. वेल्लोर के जेल में पिछले 28 सालों से नलिनी उम्र कैद की सजा काट रही है.
कल (सोमवार) रात नंलिनी ने जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की जिसे तुरंत जेल के अधिकारियों ने उसे बचा लिया. नलिनी के वकील ने कहा कि उनकी सेहत अभी ठीक है, खतरे से बाहर है.
बता दें कि नलिनी ने पिछले साल मद्रास हाई कोर्ट से इच्छा मृत्यु की मांग की थी, नलिनी ने 27 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस अमरेश्वर प्रताप साही को एक खत भेजा था, इसमें नलिनी ने जेल कर्मचारियों पर बुरा बर्ताव करने का आरोप लगाया था|