कोरोना से बचने के लिए संस्था द्वारा चलाया गया अभियान
सुल्तानपुर …कोरोना महामारी से बचने के लिए समाज सेवी संस्था मानवहितकल्याण सेवा संस्थान द्वारा एक अभियान चलाया गया इस अभियान में संस्था के अध्यक्ष एम डी माथुर ने एक गोष्ठी करके जनता से अपील किया है किआप लोग सावधान रहें । सोशल दूरी बनाकर रखें और बाहर निकलते समय अपने मुंह में माँस लगाकर निकले जब जरूरी कोई काम हो तभी बाहर निकले अन्यथा घर से बाहर ना निकले तथा खाना खाने के पहले साबुन द्वारा अच्छी तरह से हाथ साफ करें तब खाना खाए इसी तरह से संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा गांव गांव जाकर जनता को जागरूक किया जा रहा है तथा उनको यह कह कर समझाया जा रहा है कि इस महामारी से बचे और सावधान रहें तभी हमारा कल्याण होगा नहीं तो इस तरह से हम लोग हमेशा परेशान रहेंगे इससे बचने के लिए सावधानी हीसब कुछ है । आज इस बीमारी से पूरा देश परेशान है।सुलतानपुर से अखिल राव की रिपोर्ट