डॉ कफील की रिहाई के लिए चमार महासभा के अध्यक्ष ने दिया ज्ञापन

डॉ कफील की रिहाई के लिए चमार महासभा के अध्यक्ष ने दिया ज्ञापन

सुलतानपुर । देश भर में फैले कोरोना महामारी से मर रहे लोगों की जान बचाने के लिए देशहित में डॉ कफील को जेल से जल्द रिहा करने की  मांग प्रदेश की चमार महासभा ने प्रदेश सरकार से की है । डॉ कफील खान की रिहाई के लिए चमार महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार गौतम ने सीआरओ( मुख्य राजस्व अधिकारी ) शमसाद हुसैन को एक ज्ञापन सौंपा । 

चमार महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार गौतम ने अपने ज्ञापन में कहा है कि कोरोना काल के इस संकट की घड़ी में डॉ कफील खान को जेल से बाहर होना चाहिये ,क्योंकि उनकी जरूरत देश को है । उन्होंने प्रदेश सरकार पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार डॉ कफील को जेल में डालकर उनका मानसिक ,शारीरिक और आर्थिक उत्पीड़न करा रही है । श्री गौतम ने कहा कि हमारा संगठन डॉ कफील खान की जल्द रिहाई की मांग करता है ।

Related Articles