डिजिटल हमला, बिल गेट्स, जेफ बेजोस, एलन मस्क जैसे दिग्गजों के Twitter अकाउंट हैक
बड़ा डिजिटल हमला, बिल गेट्स, जेफ बेजोस, एलन मस्क जैसे दिग्गजों के Twitter अकाउंट हैक
अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क, जेफ बेजोस और बिल गेट्स समेत दुनिया की कई जानी-मानी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) हैक कर लिए गए हैं. इनमें कुछ नामचीन राजनेता भी शामिल हैं. ये हैकिंग बिटकॉइन स्कैम (Bitcoin Scam) है. दरअसल, हैक करने के बाद इन अकाउंट्स से जो पोस्ट किए गए हैं उनमें बिटकॉइन में दान मांगा गया है.
‘बिल गेट्स के हैक्ड अकाउंट से किया गया ट्वीट’
बिल गेट्स के हैक्ड अकाउंट से ट्वीट किया गया, “हर कोई मुझसे समाज को वापस लौटाने के लिए कहता रहा है, अब वो समय आ गया है. आप मुझे एक हजार डॉलर भेजिए, मैं आपको दो हजार डॉलर वापस भेजूंगा.”