छत्तीसगढ़ सरकार खरीदे गाय का गोबर

छत्तीसगढ़ सरकार खरीदेगी दो रुपये किलो की दर से गाय का गोबर ….

भूपेश बघेल सरकार का ऐतिहासिक फैसला पशुपालको के लिए वरदान बनेगी गोबर खरीद योजना

रायपुर: छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल मंत्रिमंडल ने ‘गोधन न्याय योजना’ के तहत गो-पालक किसानों से दो रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गोबर खरीदने को मंजूरी दे दी है.

राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार को राजधानी रायपुर में बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में उनके निवास कार्यालय में मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित हुई, जिसमें गोबर के क्रय की दर को दो रुपये प्रति किलोग्राम परिवहन व्यय सहित करने का अनुमोदन किया गया.

अधिकारियों ने बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी’ के स्वीकृत गोठानों (गोशाला) को रोजगारोन्मुख बनाने के लिए ‘गोधन न्याय योजना’ का अनुमोदन किया गया है. राज्य में हरेली पर्व से इस योजना की शुरुआत होगी.

राज्य में अब तक 5,300 गोठान स्वीकृत किए जा चुके हैं जिनमें से ग्रामीण क्षेत्रों में 2,408 और शहरी क्षेत्रों में 377 गोठान बन चुके हैं, जहां से इस योजना की शुरुआत की जाएगी.

Related Articles