पुलिस की रिपोर्ट पर बना गैंगेस्टर का मुल्जिम
<img src="http://rindianews.com/wp-content/uploads/2020/07/IMG-20200714-WA0002.jpg" alt="कुड़वार पुलिस की रिपोर्ट पर बना गैंगेस्टर का मुल्जिम कुड़वार थाने की पुलिस ने 25000 के इनामिया अभियुक्त कुड़वार । थाना प्रभारी अरविन्द कुमार पाण्डेय व उपनिरीक्षक विमल कपूर पुलिस के साथ कस्बा स्थित बी.पी. इंटर कॉलेज पहुंचे जहां 25,000 के इनामिया ओम प्रकाश जायसवाल को तमंचा समेत गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे एक नाजायज तमंचा ,एक जिंदा कारतूस व एक खोखा उसके कब्जे से बरामद कर जेल भेज दिया है। एसओ अरविन्द कुमार पाण्डेय ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ऑपरेशन अंकुश के तहत फरार अभियुक्तों को गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सीओ सिटी की निगरानी में मुकदमा अपराध संख्या 1065/19 धारा 3/1 उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट से संबंधित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त ओमप्रकाश पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ का निवासी है ।वह सगरा सुंदरपुर थाना लालगंज का शातिर अपराधी है।उसके खिलाफ कुड़वार में 358/20 धारा 307 भादवि मुकदमा अपराध संख्या 359/20के तहत दफा 3/25 का मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।दबिश देने में *कांस्टेबल सुरेश कुमार ,नितिश कुमार ,विनोद सिंह ,अभिषेक सिंह* मौजूद र