मेरठ में आयुर्वेद के पर्व का हुआ शुभारंभ

मेरठ… चरण सिंह चौधरी यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय आर्युवेद  के पर्व का शुभारंभ हो गया है। देश से 300 से ज्यादा आयुर्वेदाचार्य 12 से विद्यार्थी शामिल है. इनांगरेशन कार्यक्रम में जगदीश धन खंड गवर्नर आनंदीबेन पटेल तथा उत्तर प्रदेश के सीएम योगी भी शामिल हुए है। इस समय उपराष्ट्रपति धन खंडा ने कहा पीएम मोदी मुझे किसान पुत्र कहां है। यह मेरे लिए गौरव की बात है। आज वही चौधरी सिंह चरण यूनिवर्सिटी में आया हूं.

Related Articles

hdhub4u