मुख्तार अंसारी गिरोह का शूटर बृजेश हुआ गिरफ्तार

मऊ.. पुलिस ने मुख्तार अंसारी गिरोह के शूटर बृजेश को बांद रोड हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।शूटर बृजेश किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था, इसके ऊपर अलग-अलग जिलों के अलग-अलग थानों में कई मुकदमे पंजीकृत हैं। बुधवार को पुलिस उसका चालान कर दिया।शहर कोतवाल शैलेश सिंह द्वारा बताया गया कि बांदा रोड हनुमान मंदिर के पास एक बदमाश के मौजूदगी की सूचना मुखबिर द्वारा मिली,जिसके तुरंत बाद कार्रवाई की गई

Related Articles

hdhub4u