ट्रेन की चपेट में आने से महिला का कटा दोनों पैर

एमडी माथुर....

सुल्तानपुर…. कोतवाली नगर क्षेत्र के बेचू खां के पुरवा के पास पांचो पीरन निवासी सतना निषाद (40). पत्नी बबलू निषाद सुबह शौच के लिए बाहर निकली हुई थी।घर वापस लौटने के दौरान घना कोहरा के कारण  ट्रेन को नहीं देख पाई और ट्रेन के चपेट में आ गई जिससे महिला का दोनों पैर कट गया। घर न पहुंचने पर घरवाले जब छानबीन किया तो देखा  महिला घायल अवस्था में पड़ी हुई थी.परिवार वाले जिला चिकित्सालय ले गए जहां पर उसका इलाज चल रहा है.

Related Articles

hdhub4u