थाना क्षेत्र बंधुआ कला के गांव दादूपूर में हो रहा अबैध हरे आम के पेड़ों का कटान

वन विभाग तथा पुलिस कर्मियों की मिलीभगत

सुल्तानपुर… थाना क्षेत्र   बंधुआकला के ग्राम पंचायत दादूपुर में मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर दूरी पर नेशनल हाईवे के बगल वन विभाग तथा पुलिस कर्मियों की मिलीभगत से हरे पेड़ों का कटान किया जा रहा है। हमारे संवाददाता ने जब इसकी शिकायत वन विभाग से किया तो इसकी सूचना पेड़ कटे को दे दी गई। मौके पर पेड़ कटे भाग निकले। हरा पेड़ अभी भी कटा दिखाई दे रहा है। हरे कटे पेड़ का जिम्मेदार कौन?..

 

Related Articles

hdhub4u